कंदरौर चौक पर लगे हैंडपंप से गंदा पानी निकलने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस कारण लोगों को दूसरे स्थान पर लगे हैंडपंपों की ओर रूख करना पड़ रहा है।
ऐसे में अन्य हैंडपंपों पर लोगों की भीड़ जमा हो रही है। लोगों को पानी भरने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। इसके चलते उनका समय बर्बाद हो रहा है। कंदरौर चौक पर तीन हैंडपंप लगाए हैं, जिनसे लगभग 1000 स्थानीय लोग पानी भरने के लिए आते हैं। सुबह और शाम को हैंडपंपों पर भीड़ लगी रहती है। ठाकुर हार्डवेयर की दुकान के समीप लगे एक हैंडपम्प से पिछले लगभग 15 दिन से मटमैला पानी निकल रहा है। अशोक कुमार, विक्रम चंदेल, परवीन कुमार, जो¨गदर ¨सह, बल¨वदर चंदेल, जोध ¨सह, सोइना देवी, संजू, रघु, बिकू, रवि कुमार, प्यारे लाल तथा आजू का कहना है कि इस समस्या का हल किया जाना चाहिए। उधर, आइपीएच विभाग के जेई ओंकार का कहना है के इस हैंडपंप को जल्दी ठीक करवाया जाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal