टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर अपनी जिंदगी के निजी पहलुओं को मीडिया से छिपाकर रखते हैं. वह अपनी निजी जिंदगी या अपनी पसंद-नापसंद के बारे में पूरी दुनिया को बताना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं. लेकिन जाने-अनजाने धोनी और उनसे जुड़े हुए लोग उनसे जुड़े राजों को अक्सर शेयर कर देते हैं. अब एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने महेंद्र सिंह धोनी से जुड़े एक बड़े राज का खुलासा किया है. हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के एक साथी खिलाड़ी ने धोनी से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉर्ज बेली ने एक इंटरव्यू में बताया, किस तरह धोनी युवा खिलाड़ियों के साथ जुड़ते हैं और उनके साथ भावात्मक रिश्ते बनाते हैं. हाल ही में एशिया कप में, अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम की कप्तानी संभाली थी.
यह कप्तान के रूप में यह महेंद्र सिंह धोनी का 200वां मैच था. इसके लिए लाखों क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी धोनी के लिए एक बधाई की पोस्ट डाली शेयर की थी.
इसमें महेंद्र सिंह धोनी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से भी थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें जॉर्ज बेली ने लीजेंड धोनी को 200वें मैच में कप्तानी के लिए बधाई दी. ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने उस समय को याद किया जब वह इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी के साथ खेल रहे थे
बेली ने मिस्टर कूल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें भी शेयर कीं. बेली ने कहा कि धोनी हुक्का के बड़े शौकीन हैं. वह अक्सर अपने होटल रूम में स्टेशन बनवाते थे, जहां हुक्का पीने की इंतजाम होता है.
जॉर्ज बेली का कहना है कि धोनी युवाओं के साथ हमेशा संवाद की पहल करते हैं. लेकिन यह भी सच है कि धोनी को हुक्का बेहद पसंद है. जब भी आप उनके कमरे में जाएंगे तो आपको बहुत से युवा उनके पास बैठे मिलेंगे. अधिकांश क्रिकेट टीमों में हरारकी होती है, लेकिन धोनी इस हरारकी को तोड़ते हैं. वह देर रात तक युवाओं के साथ हंसी-मजाक करना पसंद करते हैं और जाहिर है इस दौरान क्रिकेट पर भी खूब बात होती है
बता दें कि अफगानिस्तान और भारत के बीच खेला गया मैच टाई रहा. दोनों टीमों ने 50 ओवरों में 252-252 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी का कप्तान के रूप में यह 200वां मैच था. उन्होंने अंतिम बार वन-डे में न्यूजीलैंड सीरीज में भारत की कप्तानी संभाली थी. वह दुनिया के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने 200 वन-डे में कप्तानी की है