हिसार में सीएम सैनी करेंगे 3 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

सीएम नायब सिंह सैनी हिसार एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। कुछ ही देर में गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में संत नामदेव जयंती समारोह में शिरकत की। इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री रणबीर गंगवा भी साथ रहे। दोपहर में सीएम नलवा विधानसभा में रैली को संबोधित करेंगे। प्रदेश में भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही रैली में सीएम हिसार जिले के नलवा विधानसभा क्षेत्र के लिए कई सौगात देंगे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करोड़ों रूपये की लागत की तीन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे। हिसार-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कैंट के निकट नवनिर्मित स्वागत गेट (अशोक द्वार) का उद्घाटन, मॉडल टाउन में बनने वाली मुंशी प्रेमचंद लाइब्रेरी तथा मुकलान से स्याहड़वा सडक़ के सुदृढीकरण की भी आधारशिला रखेंगे। इसके अलावा रैली में विधायक रणधीर पनिहार की ओर से नलवा व आदमपुर क्षेत्र के लिए रखी जाने वाली मांगों पर भी घोषणाएं कर सकते हैं। रैली में पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, पूर्व विधायक रेणुका बिश्नोई, भव्य बिश्नोई भी उपस्थित रहेंगे।

ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

जिलाधीश अनीश यादव ने 26 अक्तूबर को जीजेयू तथा पनिहार फार्म परिसर को सुरक्षा के दृष्टिगत रेड जोन घोषित कर धारा 163 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के ड्रोन उड़ाने व 75 मीटर के दायरे में सडक़ के दोनों तरफ कोई भी वाहन खड़ा करने को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। वहीं, सीएम के कार्यक्रम के लिए करीब 300 पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। दोनों आयोजन स्थल के लिए अलग अलग डीएसपी को नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

सीएम के स्वागत के लिए पहुंची भाजपा जिला अध्यक्ष की तबियत बिगड़ी

भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष आशा खेदड़ की तबियत बिगड़ गई। आशा खेदड़ सीएम के स्वागत के लिए हिसार एयरपोर्ट पहुंची थी। सुबह करीब 9.20 बजे अचानक उनको चक्कर आ गया। उनको सांस देने में दिक्कत महसूस हो रही थी। सीएम के काफिले के लिए पहुंचे चिकित्सा दल के सदस्य चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उनको हिसार के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है। जहां चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं। आशा खेदड़ भाजपा की हिसार जिला अध्यक्ष हैं। उनको लगातार दूसरी बार जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com