हिमाचल में येलो अलर्ट के बीच कुफरी, नारकंडा, डलहौजी, मनाली समेत प्रदेश की ऊंची चोटियों पर फिर बर्फबारी हुई। प्रदेश के कई क्षेत्रों में जोरदार बारिश के साथ ओले भी बरसे। बिजली की गड़गड़ाहट के बीच दिन में अंधेरा छा गया। राजधानी शिमला की सबसे ऊंची चोटी जाखू में फाहे भी गिरे।

शनिवार को तापमान में गिरावट दर्ज हुई। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार को भी मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जताया है। दो और तीन मार्च को धूप खिलने तथा चार से छह मार्च तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।
रोहतांग दर्रा के साथ सोलंगनाला, जलोड़ी दर्रा, बारालाचा, कोकसर, कुंजुम दर्रा में भी ताजा बर्फबारी हुई। चंबा के भरमौर और पांगी की ऊपरी चोटियों, डलहौजी के डैनकुंड और लक्कड़मंडी में बर्फबारी दर्ज हुई।
सिरमौर के चूड़धार, शिमला के चांशल, चंद्रनाहन, आउटर सिराज के श्रीखंड महादेव, किन्नौर के ऊंचाई वाले इलाकों, मंडी में कमरूघाटी, छोटा भंगाल सहित कांगड़ा के धौलाधार पर भी बर्फबारी हुई।
बर्फबारी और बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है। इसके कारण लोग ठिठुरने पर मजबूर हो गए हैं। शनिवार दोपहर बाद डलहौजी के डैनकुंड और लक्कड़मंडी में पांच सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ। राजधानी शिमला में दोपहर बाद बादल जमकर बरसे। शनिवार शाम तक शहर में तेज बारिश हुई। दोपहर के समय तेज हवाएं चलीं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। दोपहर करीब ढाई बजे पूरे शहर में अंधेरा छा गया। वाहन चालकों को गाड़ियों की लाइटें जलानी पड़ीं।
सवा तीन बजे कुफरी और फागू में फाहे गिरे। सड़क पर बर्फ जमने से कई जगह गाड़ियां भी स्किड हुईं। हालांकि, मौसम के रुख में आए बदलाव का सैलानियों ने खूब लुत्फ उठाया और बर्फ में जमकर अठखेलियां कीं।
नेशनल हाइवे अथॉरिटी के सहायक अभियंता बीके गोयल ने बताया कि बर्फबारी के तुरंत बाद एनएच 05 पर बर्फ हटाने के लिए दो डोजर और दो जेसीबी तैनात कर दी गईं। रविवार सुबह फिसलन के चलते सड़क पर रेत डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
वहीं, जिला ऊना व उपतहसील जोल में ओलावृष्टि व तूफान ने गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है। सोलन व आसपास के क्षेत्रों में भी ओलावृष्टि हुई।
शनिवार को नाहन में अधिकतम तापमान 21.9, ऊना में 20.2, बिलासपुर में 20.0, हमीरपुर में 19.8, सोलन-सुंदरनगर में 19.5, धर्मशाला में 15.8, शिमला में 15.4, कांगड़ा में 15.3, कल्पा में 11.6 और मनाली में 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal