हिन्दू लड़की को पटाने के लिए ‘अमीनुल हक’ से ‘सनी सिंह’ बन गया मुस्लिम युवक, फिर जो हुआ वो आपको झकझोर देगा

आजकल सोशल मीडिया और मोबाइल फोन ने कुछ लोगों की जिंदगी को बनाया है तो बहुस से लोगों की जिंदगी का तमाशा ही बनाया है. कुछ ऐसा ही किस्सा है यूपी के गोरखपुर के रहने वाले अमीनुल हक़ का, जिसने हिंदू बनकर लड़की की भावनाओं के साथ खेला और फिर पकड़ा गया तो उसे सच्चे प्यार का नाम दे दिया. हिन्दू लड़की को पटाने के लिए ‘अमीनुल हक’ से ‘सनी सिंह’ बन गया मुस्लिम युवक, फिर सच्चाई सामने आने पर युवक ने बताया कि वो लड़की को कहां ले जा रहा था. चलिए बताते हैं आपको ये पूरा मामला..

हिन्दू लड़की को पटाने के लिए ‘अमीनुल हक’ से ‘सनी सिंह’ बन गया मुस्लिम युवक

गोरखपुर पुलिस ने धोखेबाज प्रेमी को गिरफ्तार किया है. जिसके साथ एक युवती थी जिसे वो बहला-फुसला कर अपने साथ हैदराबाद ले जा रहा था. उस युवक के पास कुछ नकद रुपये और उसका आधार कार्ड निकला, जिसमें उसका नाम अमीनुल हक लिखा था. दरअसल वो मुस्लिम युवक गैर-मुस्लिम युवती को अपने साथ भगा ले जा रहा था, उस लड़की को उसने अपना नाम सनी सिंह बताया था और वो उससे बहुत प्यार करता है इसलिए वे हैदराबाद जाकर शादी करने वाले थे. गैर मजहब की युवती को वो लड़का शादी का झांसा देकर धोखे से भगाने की फिराक में था. दिलचस्प बात ये है कि मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर युवती से जान-पहचान बढाई थी क्योंकि जब वे पहली बार फोन पर बात किये थे तब उस लड़की ने उसे बोला था कि उसे मुस्लिम लड़कों से नफरत है. ये जानकर उस युवक ने अपना नाम बदलकर सनी सिंह विश्वकर्मा बताया और युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया.

मिस कॉल पर हुई दोस्ती फिर निकले पड़ोस

ये मामला है गोरखपुर के पास के गुलरिहा थाना के भटहट इलाके का, जहां गांव का अमीनुल हक जो कि हैदराबाद में पेंटिंग का काम करता है कुछ दिनों पहले ईद मनाने अपने परिवार के पास आया था. इसके कुछ महीने पहले दोनों की बात एक मिस कॉल के जरिए शुरु हुई और दो-चार बार बात करने के बाद लड़की ने उसे बताया था कि उसे मुस्लिम लड़के नहीं पसंद हैं और जब लड़की ने लड़के का नाम पूछा तो लड़के ने सनी सिंह बताया. फिर दोनों रोज बात करने लगे और दोनों में प्यार हो गया. जब वो अपने घर आया तो इत्तेफाक से अमीनुल और उस लड़की का घर अगल-बगल के थाना क्षेत्र निकल आया तो ऐसे और दोनों करीब आए फिर लड़के ने शादी का प्रस्ताव रखा. लड़के ने उसे मिलने के बहाने बुलाया और भागने का सारा प्लान उसके साथ बनाया. जब दोनों पुलिस की हिरासत में आए तो लड़के की सच्चाई जानकर लड़की सदमे में आ गई और कैमरे के सामने मुंह छिपाने लगी. लड़की के परिजनों को खबर पहुंचाई गई और लड़के को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले में एसएसपी शलभ माथुर ने कहा है कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुये आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और इसके साथ ही केस दर्ज करने के लिए थाना भेज दिया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com