हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार विश्वमोहन वडोला का निधन हो गया है। उन्होंने सोमवार को आखिरी सांस ली। विश्वमोहन वडोला के निधन की जानकारी उनके बेटे और अभिनेता वरुण बडोला की पत्नी राजेश्वरी सचदेव ने दी है। इसके बाद खुद वरुण बडोला ने भी विश्वमोहन वडोला के लिए सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखा और अपने पिता को आखिरी श्रद्धांजलि दी है।

वरुण बडोला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पिता की पुरानी तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘बहुत से लोग ये कहते हैं कि उनके बच्चे उनकी बात नहीं सुनते। लेकिन वे भूल जाते हैं कि बच्चे हमेशा उन्हें देख रहे हैं। मेरे पिता ने मुझे कभी भी सिखाने के लिए नहीं बैठाया। उन्होंने मेरे लिए सीखने का एक तरीका बनाया। उन्होंने ऐसा उदाहरण सेट किया कि मेरे पास उनका अनुसरण करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।’
वरुण ने आगे लिखा- ‘मैंने इस बात का विरोध किया कि लोग मुझे आपके बेटे की तौर पर जज करते हैं। तो उन्होंने कहा कि अगर तुम्हें लगता है कि मेरा नाम तुम्हारे लिए बाधा है तो जाओ अपनी पहचान बनाओ। उन्होंने मुझे हमेशा अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए कहा।’
पिता को याद करते हुए वरुण लिखते हैं, ‘मुझे एक आदमी बना दिया। बिना कोई गलती किए वह एक लीजेंड थे, लेकिन मेरे लिए, वह मेरे पिता थे। एक पिता जो हमेशा देखता और हमेशा सुनता रहता था। अब वे नहीं हैं लेकिन उनकी विरासत हमेशा कई रूपों में बनी रहेगी।’
विश्वमोहन थिएटर में काफी सक्रिय रहे। उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो के लिए करीब 400 नाटकों में काम किया था। बतौर अभिनेता वह जोधा अकबर, मुन्ना भाई एमबीबीएस सहित कई टीवी शोज में भी दिखाई दिए। आखिरी बार उन्हें मनोज वाजपेयी और तब्बू की फिल्म मिसिंग में देखा गया था। विश्वमोहन के बेटे वरुण भी जाने माने अभिनेता हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal