टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत निराशाजनक रही और पहले टेस्ट में उसे मेजबान टीम से 72 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट शनिवार से सेंचूरियन में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया जबकि गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में एक स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ मैदान संभाला। हालांकि, अश्विन का गेंद के साथ प्रदर्शन आकर्षक नहीं रहा। अब वह दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए नया तरीका अपना रहे हैं।
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें अश्विन ऑफ स्पिन के बजाय मध्यम गति की गेंदबाजी करते हुए दिखे। इस गेंद की लाइन इतनी अच्छी रही कि बल्लेबाज ने कोई छेड़खानी नहीं की और पीछे जाने दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal