हाथरस बिटिया के बड़े भाई का कहना है कि हमारा केस दिल्ली भेज दिया जाए तो हम दिल्ली चले जाएंगे। हम यह भी चाहते हैं कि केस को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि हम गांव छोड़ना चाहते हैं।

हम सरकार से चाहते हैं कि अगर हमारे रहने का सरकार इंतजाम कर दे तो बहुत बढ़िया रहेगा। दिल्ली में रहकर की काम देखेंगे। वहीं छोटे भाई का कहना है कि मेरे कमरे का नोयडा में किराया भी चल रहा है। हम चाहते हैं कि हमें दिल्ली ही भेज दिया जाए।
हाथरस के चंदपा में बिटिया के साथ सामूहिक दुष्कर्म और मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम फिर गांव पहुंची। टीम ने करीब साढ़े तीन घंटे तक आरोपियों के घरों को खंगाला और कपड़ों से लेकर मोबाइल फोन तक के बारे में जानकारी ली और परिवार के सदस्यों के फोन की कॉल डिटेल देखी।
सूत्रों की मानें तो कुछ सामान टीम अपने साथ ले गई है। जिसमें कपड़े आदि शामिल हैं। अब सीबीआई बिटिया के परिजनों से फिर पूछताछ कर सकती है और जेल में जाकर आरोपियों से भी पूछताछ कर सकती है। आरोपियों को रिमांड पर भी ले सकती है।
वहीं, आरोपी लवकुश के भाई का कहना है कि सीबीआई ऐसे कपड़े भी ले गई है जिन पर कलर लगा हुआ था। आरोपी लवकुश का एक भाई पेंटिंग का काम भी करता है। परिजनों का कहना है कि कलर लगे हुए कपड़े भी सीबीआई ले गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal