हाथरस दौरे पर राहुल गांधी: 2020 में हुए बहुचर्चित दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से करेंगे मुलाकात

हाथरस में गांव बुलगढ़ी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलेंगे। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बुलगढ़ी में 2020 में एक युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या हुई थी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के दौरे पर रहेंगे। गांव बुलगढ़ी में राहुल गांधी दुष्कर्म पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ देर में राहुल गांधी गांव पहुंच जाएंगे।

पीड़िता के परिवार के ओर से ही राहुल गांधी से मुलाकात करने की इच्छा जताई गई थी। इसके बाद ही आज राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं। उधर, राहुल के हाथरस दौरे पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोगों को भड़काना चाहते हैं।

आपको बता दें कि हाथरस में कोतवाली चंदपा इलाके के गांव बुलगढ़ी में 2020 में एक युवती की हत्या हुई थी। बहुचर्चित बिटिया कांड के तीन आरोपियों को कोर्ट बरी कर चुका है। अब अचानक राहुल गांधी के आने की सूचना के बाद अफसर गांव पहुंच गए हैं।

राहुल गांधी के गांव पहुंचने से पहले ही सरकारी एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और जिला के अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं।

उधर, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आज हाथरस जाने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “राहुल गांधी, आपमें निराशा का भाव है, आप हताशा के शिकार हैं। आपको यह भी नहीं पता कि हाथरस मामले की जांच सीबीआई ने कर दी है। मामला कोर्ट में चल रहा है…आज उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में, कानून व्यवस्था के मामले में नंबर 1 राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

पूरे देश में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा होती है। आज हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति आ रही है। जबकि आप उत्तर प्रदेश को अराजकता की आग में, दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं, लोगों को भड़काना चाहते हैं। कृपया ऐसा न करें, मेरा आपसे अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर 1 राज्य बनने की तैयारी कर रहा है…”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com