मान लो आप कभी अपनी बीबी की शक्ल को नहीं पहचानो और खुद यह भी पूछो की आप कौन हो.
तो सोचो क्या बीबी गुस्सा नहीं करेगी.
बिलकुल करेगी बल्कि उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ा होगा. बस इसी तरह की घटना एक शराबी के साथ होती है.
शराबी – दरवाजे पर दस्तक देता है ?
उसकी बीवी दरवाजा खोलती है.
शराबी – कौन हैं आप?
बीवी – मुझे भूल गए.
शराबी – नशा हर गम को भुला देता है बहन.