नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी कामयाबी मिली है। एनसीबी ने गुरुग्राम स्थित ऑनलाइन फार्मेसी का भंडाफोड़ किया जो अवैध रूप से अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों को ‘हर्बल दवा’ के नाम पर नशीली दवाएं भेजने के कार्य में संलिप्त थी। एनसीबी ने 22 हजार से अधिक नशीली टैबलेट को जब्त कर लिया है।
पूरे मामले पर एनसीबी की दिल्ली इकाई की तरफ से कहा गया है कि उसने इस संबंध में अमित कुमार नाम के शख्स को हिरासत में लिया था। एनसीबी के मुताबिक अमित की दो कंपनियों जाटक सॉफटेक और फार्मा ग्लो पर पहले से ही नजर रखी जा रही थी जो कथित तौर पर अवैध ड्रग्स तस्करी रैकेट चलाने में शामिल थीं।
फैला रखा था जाल
एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन फार्मेसी नशीली दवाओं की तस्करी में सक्रिय रूप से संलिप्त थी और छापे के दौरान डाक विभाग, सीमा शुल्क, बीमा कंपनियों, बैंकों, अस्पतालों और फार्मा कंपनियों जैसी विभिन्न सरकारी एजेंसियों के कुल 79 नकली मुहरों को भी जब्त कर लिया गया है।