बुधवार देर रात मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्तियां की गई हैं। सीएमओ से पूर्व सीएम मनोहर लाल की पूरी प्रशासनिक टीम को हटा दिया गया है। अब सीनियर IAS अधिकारी अरुण गुप्ता सीएम नायब सैनी के प्रधान सचिव होंगे। इसके अलावा साकेत कुमार को अतिरिक्त प्रधान सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। शहरी निकाय विभाग के निदेशक के पद कार्यरत 2011 बैच के IAS यशपाल को मुख्यमंत्री नायब सैनी का उप-प्रधान सचिव बनाया गया है।
वहीं हरियाणा सीएमओ में फेरबदल करते हुए IAS अमित कुमार अग्रवाल को हरियाणा विद्युत निगम लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा उन्हें पंचायत विभाग का कमिश्नर और सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। वहीं आईएएस अशिमा बराड़ को डायरेक्टर जनरल सोशल जस्टिस, एम्पावरमेंट वेलफेयर ऑफ शेड्यूल कास्ट-बैकवर्ड क्लासेस, अंतोदय सेवा का सेक्रेटरी नियुक्त किया है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा सीएमओ में कुछ राजनीतिक नियुक्तियां भी हो सकती है। इसमें पूर्व मंत्री असीम गोयल और सुभाष सुधा का नाम शामिल है।