सिरसा पुलिस स्पेशल टीम इंचार्ज दीप्ति गर्ग ने सीडीएलयू के प्रोफेसर के खिलाफ एक गुमनाम पत्र मामले में जांच संबधी विस्तार से जानकार दी। स्पेशल टीम की इंचार्ज एसएसपी ने कहा कि अभी तक की जांच में 539 छात्राओं में से 470 छात्राओं के बयान दर्ज हो चुके हैं। कुछ छात्राओं के बयान अभी बयान लिए जाने बाकी है। अभी तक कि जांच में सामने आया कि किसी छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है।
एएसपी ने बताया कि गुमनाम चिट्ठी में सीसीटीवी फुटेज डिलिट करने की बात कहीं गई थी। साइबर टीम की जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया है। एएसपी ने बताया कि टीचर और छात्राओं ने जानकारी दी है कि विश्वविद्यालय में पहले भी कुछ लोग इस तरह की हरकतें कर चुके हैं। ऐसे में इसी आधार पर आगामी कार्रवाई जारी है। इस अवसर पर विशेष टीम की सदस्या सिरसा महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर घनश्याम व इंस्पैक्टर सर्वजीत कौर भी उपस्थित रही है।