हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने बुधवार को अनाज मंडी का दौरा किया और धान खरीद कार्य का निरीक्षण किया। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीद सीजन के दौरान किसी भी किसान को दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मंडियों में बिजली, पानी, शौचालय और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मंडी में आने वाले किसानों को पीने के पानी की कोई समस्या न हो।
48,343 क्विंटल धान की आमद
राज्य मंत्री राजेश नागर को अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक नारायणगढ़ अनाज मंडी एवं भरेड़ी और बेरखेड़ी खरीद केंद्रों पर कुल 48 हजार 343 क्विंटल धान की आमद हो चुकी है, जबकि 17 हजार 493 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है। यहां ग्रेड-ए/पैड़ी कॉमन धान आता है, इसकी खरीद एमएसपी 2389 रुपये प्रति क्विंटल पर की जा रही है। मंडी में 17 प्रतिशत नमी तक धान की खरीद की जा रही है। पिछले वर्ष नारायणगढ़ अनाज मंडी एवं अन्य खरीद केंद्रों पर कुल 8 लाख 33 हजार 543 क्विंटल धान की खरीद हुई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal