एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान हिसार व नारनौल में रात का तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक इस विक्षोभ के गुजरने के बाद तापमान में फिर से गिरावट आएगी और शीत लहर की सिथति बनेगी।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि उत्तर पर्वतीय क्षेत्रों में शुक्रवार को एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इस विक्षोभ से मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्के बादल छाएंगे, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। विक्षोभ के सक्रिय होने से हवाओं की दिशा में भी बदलाव हुआ है, जिसके असर से तापमान में भी बदलाव आया है। इस दौरान रात के तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
23-24 नवंबर को यह विक्षोभ आगे निकल जाएगा। इससे एक बार फिर से हवाओं की दिशा में बदलाव आएगा। हवाओं की दिशा उत्तरी पश्चिमी होने से उत्तरी मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली में तापमान लुढ़कने लगेगा और शीत लहर का दूसरा दौर देखने को मिलेगा।
इस दौरान साइबेरिया से आने वाली बर्फीली हवाएं के कारण ठंड अपने तेवरों को प्रचंड करेगी। साथ ही अभी के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिसंबर के पहले सप्ताह में बारिश की संभावना बन रही है। जैसे ही वातावरण में नमी में बढ़ोतरी होगी तो धुंध व कोहरा भी देखने को मिलेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal