बर्फीली हवाओं से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों में तेजी से पारा लुढ़कने लगा है। आने वाले दिनों हरियाणा में हाड़ कंपा देने वाली प्रचंड ठंड देखने को मिलेगी। मैदानी क्षेत्रों हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में रात्रि तापमान में गिरावट आ गई है। कुछ जगहों पर रात्रि पारा जमाव बिन्दू के पास पहुंच गया है। मौसम विभाग ने इन हालातों को देखते हुए 15 दिसंबर तक कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि राजस्थान के फतेहपुर सीकर, चुरु, हरियाणा में सिवानी, बालसमंद, सोनीपत, महेन्द्रगढ़ और पंजाब में पठानकोट, फरीदकोट में सबसे ज्यादा रात्रि ठंड पड़ रही है। इन सभी जगहों पर शिमला से ज्यादा रात्रि को ठंड है। शिमला का जहां रात्रि तापमान 3.6 डिग्री सैल्सियस रहा, वहीं इन सभी जगहों पर रात्रि तापमान 2.6 डिग्री सैल्सियस से नीचे रहा।
जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि मौसम में ये बदलाव पहाड़ों में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्ब से संभव हुआ है। इसके आंशिक प्रभाव से हवा की दिशा में बदलाव होने से बादल छाने के आसार लगातार बने हुए हैं, इससे रात और दिन के तापमान में कमी आने के आसार बन रहे हैं। हालांकि मौसम खुलने से और पहाड़ों की हवाओं से आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
