हरियाणा में जुलाई में होने वाला खेल महाकुंभ फिर टल गया है। इससे पहले 11 जुलाई को खेल महाकुंभ होना था। अब खेल महाकुंभ 28 से 30 जुलाई को होना था।
मगर इस दौरान 26 व 27 जुलाई को सीईटी व 30 और 31 जुलाई को HTET की परीक्षा के कारण खेल प्रतियोगिता को टालना पड़ा है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा- अब खेल महाकुंभ का आयोजन अगस्त के महीने में किया जाएगा। जल्द ही नई तारीख घोषित की जाएगी।
बताया जा रहा है कि खेल महाकुंभ में राज्य स्तर पर सभी 22 जिलों के अलावा राई स्पोर्ट्स स्कूल सोनीपत के खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं। प्रदेश स्तर पर लगभग 5,525 खिलाड़ियों के बीच मुकाबले होते हैं।
इनमें 26 खेल प्रतियोगिता होती हैं, जिनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, बास्केटबॉल, साइकलिंग, कयाकिंग एवं कैनोइंग, तलवारबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक, हॉकी, जूडो, खो खो, कबड्डी, रोइंग, टेनिस, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, कुश्ती, वेटलिफ्टिंग, क्रिकेट, नेटबॉल, हैंडबॉल, वालीबॉल, ताइक्वांडो शामिल है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal