हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। पहली बार हरियाणा में एक दिन में तीन हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 25 और मरीजों ने दम तोड़ दिया है। गुरुग्राम में तीन, फरीदाबाद में पांच, हिसार में दो, अंबाला में एक, रोहतक में चार, रेवाड़ी में दो, सिरसा में दो, झज्ज्जर में तीन, फतेहाबाद में दो व नूहं में एक मरीज की मौत हो गई है। इसके साथ पिछले चौबीस घंटों में 3101 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं और 2508 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
हरियाणा में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 212355 हो गई है जिसमें 190067 मरीज ठीक हो गए हैं। 20150 मरीज अभी भी वायरस से ग्रस्त हैं। रिकवरी रेट 89.50 प्रतिशत पहुंच गई है, जबकि संक्रमण की दर 6.85 प्रतिशत है।
संक्रमण से मृत्यु दर 1.01 प्रतिशत है। प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे ने 232511 मरीजों को मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा गया है। 4819 संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश में अब तक इस संक्रमण से कुल 2138 मरीज दम तोड़ चुके हैं।
हरियाणा में पिछले चौबीस घंटे में गुरुग्राम में 793, फरीदाबाद में 881, सोनीपत में 162, हिसार में 288, अंबाला में 90, करनाल में 40, पानीपत में 86, रोहतक में 107, रेवाड़ी में 92, पंचकूला में 72, कुरुक्षेत्र में 38, यमुनानगर में 15, सिरसा में 56, महेंद्रगढ़ में 47, भिवानी में 89, झज्जर में 26, पलवल में 40, फतेहाबाद में 52, कैथल में 20, जींद में 82, नूहं में 21 व चरखीदादरी में 7 नए मरीज सामने आए हैं।
उधर, अब तक गुरुग्राम में 42632, फरीदाबाद में 35613, सोनीपत में 12014, हिसार में 14342, अंबाला में 9828, करनाल में 9089, पानीपत में 8809, रोहतक में 9755, रेवाड़ी में 9532, पंचकूला में 8208, कुरुक्षेत्र में 7324, यमुनानगर में 5411, सिरसा में 6811, महेंद्रगढ़ में 6048, भिवानी में 5169, झज्जर में 4612, पलवल में 3784, फतेहाबाद में 3960, कैथल में 3237, जींद में 3546, नूहं में 1422 व चरखीदादरी में 1209 कुल संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।