हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। वहीं हरियाणा में आज यानि सोमवार को कांग्रेस ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है। वहीं रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा इस यात्रा की अगुवाई करेंगे।
बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा 16 जुलाई से 21 जुलाई तक इस यात्रा की अगुवाई करेंगे। दीपेंद्र हुड्डा प्रतिदिन 2 विधानसभा में पदयात्रा करेंगे। इनमें अंबाला, यमुनानगर, जुलाना, सोनीपत, बरोदा, हांसी, करनाल, राई, पानीपत, नारनौंद, जींद, बावल, बादशाहपुर विधानसभा शामिल है। वहीं पदयात्रा के दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा दुकानदारों, व्यापारियों, राहगीरों व कई संस्थाओं के लोगों से मिलते हुए उनसे बातचीत करेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे। उनकी समस्याओं और परेशानियों का हिसाब वो भाजपा से मांगेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal