आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फुटवियर फैक्ट्री में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री में मौजूद वर्करों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने से फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है, लेकिन सौभाग्यवश कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की जांच कर रहा है। स्थानीय प्रशासन ने फैक्ट्री मालिक से संपर्क कर घटना का विवरण मांगा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal