लोकसभा के चुनावी माहौल में हरियाणा में राजनीति पार्टियों के नेता एक दूसरे पर कड़े आरोप लगा रहे हैं। इस कड़ी में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश सचिव नरेश जून ने पार्टी को अलविदा कहते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर अनदेखी का आरोप लगाए हैं।
हरियाणा में जननायक जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जेजेपी के प्रदेश सचिव नरेश जून ने पार्टी का दामन छोड़ा दिया है। इस दौरान उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के समय में सार्वजनिक रूप से लोगों के काम नहीं हुए। नरेश जून ने कहा कि क्षेत्र की सड़कों के हालात नहीं सुधरे हैं। उनके मांग करने के बाद भी बहादुरगढ़-झज्जर रोड़ नहीं बनाया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal