प्रदेश के एक जिले में तैनात पुलिस अधिकारी पर शोषण के आरोप लगाती सात महिला कर्मियों की वायरल चिट्टी में नवनियुक्त डिप्टी स्पीकर से न्याय मिलने का जिक्र बताया जा रहा है।
हरियाणा के एक जिले में आला अधिकारी के खिलाफ अपने ही सहकर्मियों ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में सरकार के निर्देशानुसार पुलिस विभाग की ओर से फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच के पहले ही दिन एसपी ने यौन शोषण के आरोपों से जुड़े 19 पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। सरकार ने पुलिस विभाग को इस मामले में जल्द जांच पूरी कर फाइनल रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।
एसपी आस्था मोदी के समक्ष शनिवार को आरोपी पुलिस अफसर की तैनाती वाले जिले में तैनात महिला पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज हुए हैं। इनमें महिला कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एसआई के अलावा इंस्पेक्टर रैंक की महिला जवान शामिल हैं। बयान दर्ज कराने वाली सभी पुलिसकर्मियों को एक सरकारी बस में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे एसपी आस्था मोदी के सरकारी आवास में लेकर आया गया था। वहां पर एसपी ने आरोपों के बारे में उनके पूछताछ की।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक शिकायत पत्र वायरल हुआ था। उस पत्र के जरिये एक जिले में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर महिला पुलिसकर्मियों का यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया था। यह पत्र मुख्यमंत्री के नाम लिखा गया था। पत्र में आरोपी आला अधिकारी की संपत्ति पर भी सवाल उठाकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई थी।
अधिकारी के अनुसार
यौन शोषण की शिकायत के मामले में शनिवार को जांच शुरू की गई है। पहले दिन मामले से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े 19 महिला पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए गए हैं। हालांकि, अभी तक सभी के बयान और जांच में आरोपों से संबंधित कोई सबूत नहीं मिला है। मामले की जांच जारी है। -आस्था मोदी, एसपी फतेहाबाद।
डिप्टी स्पीकर बोले-कब किस महिला की मदद की, ध्यान नहीं
प्रदेश के एक जिले में तैनात पुलिस अधिकारी पर शोषण के आरोप लगाती सात महिला कर्मियों की वायरल चिट्टी में नवनियुक्त डिप्टी स्पीकर से न्याय मिलने का जिक्र बताया जा रहा है। शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे डिप्टी स्पीकर ने ऐसी कोई बात को ध्यान में न होने का हवाला देकर प्रतिक्रिया देने से इन्कार कर दिया।
पत्रकारों के पूछे सवाल पर डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि उनके पास आमजन अपनी समस्याएं लेकर आते हैं। वह मौके पर ही समस्याओं का निपटारा करवाते रहे हैं। अगर कभी रूटीन में कोई महिला पुलिसकर्मी उनके पास शिकायत लेकर आई होगी, तो उन्होंने उसकी सहायता की होगी। इस बारे में वायरल चिट्ठी में उनका जो जिक्र हुआ है, इस पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि वह महिला कौन है, उनको पता नहीं है। हालांकि, पुलिस अधिकारी ने खुद डीजीपी को जांच करवाने के लिए लिखा है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
