हरियाणा: गुरुओं की प्रेरणा को आगे बढ़ा रही सैनी  सरकार

हरियाणा की धरती गुरुओं, संतों व महापुरुषों की रही है। प्रदेश सरकार उनकी प्रेरणा को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। गुरुओं ने पूरी मानवता को राह दिखाई है। इन पर चलकर आने वाली पीढ़ियां भी प्रदेश व देश की तरक्की में योगदान दें, इसी के चलते ही समागम व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। नौवें सिख गुरु तेग बहादुर जी ने महान बलिदान देकर धर्म की रक्षा के साथ-साथ मानवता, सहिष्णुता व स्वतंत्रता का बड़ा संदेश दिया था। ये विचार मुख्यमंत्री नायब सैनी ने व्यक्त किए।

वे ज्योतिसर में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम में मुख्यातिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के बाद संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल प्रो. असीम घोष के साथ समागम स्थल पर गुरु तेग बहादुर जी के जीवन व संघर्ष पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा भी टेका। वाहे गुरु के जयकारे के साथ मुख्यमंत्री ने पंजाबी भाषा में ही अपना संबोधन शुरू किया और कहा कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा कमेटी के साथ मिलकर प्रदेश सरकार ने गुरु तेग बहादुर की महान शहादत को याद करते हुए ही यह भव्य समागम किया है जिसका संदेश दूर तक जाएगा।

उन्होंने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के इस 350वें शहीदी दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम सभी का हौसला बढ़ाया है। गीता और गुरुओं की पावन धरा की गरिमा इस समागम से कई गुना बढ़ गई है। इस महान शहीदी को नमन करते हुए प्रदेश सरकार ने 1 नवंबर से अनेक कार्यक्रमों के आयोजन किए हैं।

1 नवंबर से पूरे प्रदेश में श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी दिवस पर चार यात्राएं चलाई गईं, प्रदेश में 350 रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया गया जिनमें 27 हजार यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इन्हीं यात्राओं के दौरान चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में श्री गुरु तेग बहादुर अनुसंधान पीठ स्थापित किया गया। यमुनानगर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम से एक वन, वन्य जीव एवं जीव वैद्यता संरक्षण ब्लॉक का उद्घाटन किया गया।

प्रदेश सरकार ने 1984 के दंगों में पीड़ित 121 परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का निर्णय लिया है। वहीं यमुनानगर में बना रहे मेडिकल कॉलेज का नाम हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखा गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर के जीवन संघर्ष व शहादत पर भी विस्तार से चर्चा की।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में गीता महोत्सव को बड़े स्तर पर मनाए जाने का मार्गदर्शन किया था। इस पर चलते हुए ही यह महोत्सव 2016 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है। आज दुनिया के अनेक देशों तक गीता का संदेश फैल रहा है। अब तक छह देशों में यह महोत्सव मनाया जा चुका है। प्रधानमंत्री के प्रयासों के चलते ही हरियाणा के एक हजार 739 लोग पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के दर्शन कर चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com