हरियाणा की नायब सैनी सरकार के मंत्रियों को नए बंगले आवंटित किए गए हैं। अब कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा श्रुति चौधरी की पड़ोसी होंगी। वहीं कृष्ण बेदी और अनिल विज को अभी वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण और कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा भी पड़ोस में रहेंगे।
इसके साथ ही सीएम सैनी के मंत्री महिपाल ढांडा इस बार पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की कोठी में रहेंगे। सेक्टर-2 की जिस कोठी में दुष्यंत चौटाला रहते थे, उस कोठी में अब महिपाल ढांडा रहेंगे। इसके अलावा पूर्व ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला की कोठी में कृष्ण पंवार रहेंगे। ज्ञानचंद गुप्ता के सरकार आवास में नए स्पीकर हरविंद्र कल्याण शिफ्ट होंगे। राव नरबीर सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ बनवारी लाल के आवास में रहेंगे।
विपुल को महिपाल ढांडा के पहले कार्यकाल में दिए गए सरकारी आवास को आवंटित किया गया है। वहीं पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के सरकारी आवास को श्रुति चौधरी को आवंटित किया गया है। रणबीर गंगवा को डॉ कमल गुप्ता, गौरव गौतम को एजी बलदेव राज महाजन की कोठी आवंटित की गई है। वहीं इस बार हार चुके असीम गोयल के सरकारी आवास को आरती सिंह राव को दिया गया है। जेपी दलाल की कोठी डॉ कृष्ण लाल मिठ्ठा को आवंटित किया गया है।
जानकारी के अनुसार, कैबिनेट मंत्री अनिल विज 32 नंबर की कोठी लेने के इच्छुक थे, लेकिन उन्हें आवंटित नहीं की गई है। हालांकि इससे पहले उन्होंने अपने पहले और दूसरे कार्यकाल में सरकारी लेने से इनकार कर दिया है। विज अब तक के 7 बार के विधायक हैं, उन्होंने अभी तक के अपने कार्यकाल में एक बार भी सरकारी आवास और विधायक फ्लैट तक नहीं लिया।
हरियाणा सरकार के मन्त्रियों को नामित सरकारी आवास:-
श्री कृष्ण पवाँर – 32/3
श्री हरविंद्र कल्याण – 48/2
श्री महीपाल ढाँडा – 49/2
राव नरबीर सिंह – 52/5
श्री विपुल गोयल – 68/7
श्रीमती श्रुति चौधरी – 72/7
श्री रणबीर गंगवा – 73/7
श्री गौरव गौतम – 75/7
आरती सिंह राव – 82/7
डॉ कृष्ण लाल मिढ्ढा – 239/16
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal