हरियाणा के हिसार जिले का जवान असम में सिविलियन को बचाते हुए शहीद हो गया। भिवानी रोहिल्ला के रहने वाले वायु सेना के जवान सचिन रोहिल का आज पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा। इसके बाद सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार होगा। सचिन असम प्रांत के एयर विंग में तेजपुर जिले में तैनात था। सचिन के बालिदानी होने की सूचना पाकर गांव में मातम का माहौल है। उनकी अचानक मौत से हर कोई हैरान है।
हिसार जिले के गांव भिवानी रोहिल्ला का 25 वर्षीय जवान सचिन रोहिल असम में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। उनका पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव भिवानी रोहिल्ला लाया जाएगा। सहायक कमांडेंट (जीडी) गंभीर सिंह चौहान के नेतृत्व में 59 बीएन आईटीबीपी द्वारा समर्पित कर्मियों की एक टीम के साथ गहन खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। टीम में इंस्पेक्टर (जीडी) चंदर मणि, हवलदार एच मनलुन, पुरा यामिंग, ज्ञाति तसंग, कॉन्स्टेबल माचांग सांगचो, ताबा निगलर, एसटी रेम्बो, निंग्वा लिम्बु और बोगिन नितिक शामिल थे।
आईटीबीपी की टीम ने रोहिल के शव को सफलतापूर्वक बरामद कर अधिकारियों को सौंप दिया। ITBP अपने असाधारण आपदा बचाव अभियानों के लिए जानी जाती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत में 8 क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र स्थापित किए हैं। सचिन रोहिल तेजपुर में 11 एयर विंग में तैनात थे।
बताया जा रहा है कि सचिन किसी सिविलियन को बचाने के लिए नदी में कूदे थे। उसके बाद से ही उनका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। उसके बाद मंगलवार सुबह सचिन रोहिल का शव बरामद किया।
पिता का 8 साल पहले हो गया था देहांत
बता दें कि भिवानी रोहिल्ला निवासी सचिन वर्ष 2019 में वायु सेना में चयन हुआ था। शहीद का परिवार जींद में रहता है। शहीद जवान के पिता का देहांत करीब आठ वर्ष पूर्व हो गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal