हरियाणा में अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री नायब ने मंगलवार को गृह विभाग की एक बैठक बुलाई गई। बैठक हरियाणा सचिवालय में शाम को होगी, जिसमें सीएम नायब सैनी, गृह सचिव, डीजीपी और पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
बैठक में हरियाणा में अपराध की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। राज्य में लगातार बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है। विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला लगातार सरकार को अपराधों पर काबू पाने में असफल बता रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal