टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनकी काफी उम्र हो चुकी है और वो अब भी भारतीय टीम में चयन का शायद इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ये खिलाड़ी अब वापसी कर पाएं इस बात की उम्मीद तो कम ही लगती है।
आइए कुछ ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं जो लंबे वक्त से टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अब तक अलविदा नहीं कहा है।
भारतीय क्रिकेट के टर्बनेटर हरभजन सिंह की उम्र अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने लायक नहीं रही। वो उम्र के उस पड़ाव पर कब का पहुंच चुके हैं जहां से क्रिकेटर इस खेल को अलविदा कह देते हैं।
भज्जी ने साल 2015 में भारत के लिए अपना अंतिम मैच साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। भज्जी ने 103 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 417 विकेट लेने के साथ-साथ 2225 रन बनाए हैं।
टेस्ट में उनके नाम 9 अर्धशतक और 2 शतक शामिल है। उनका वनडे करियर भी बढ़िया रहा है, भज्जी ने 236 वनडे खेले हैं और वह 269 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वो फिलहाल आइपीएल में सक्रिय हैं और चेन्नई टीम का हिस्सा हैं।