हयात बलोच के मर्डर के खिलाफ जर्मनी में नारेबाजी, लगाई इंसाफ की गुहार,

जर्मनी के हैम्बर्ग में शनिवार को फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट ने एक प्रदर्शन और विरोध रैली का आयोजन किया। यह प्रदर्शन हयात बलोच की हत्या के खिलाफ आयोजित किया गया था। इस दौरान काफी संख्या में लोग प्रदर्शन का हिस्सा बने। प्रदर्शन में लोग हयात बलूच के लिए इंसाफ की गुहार लगाते नजर आए और हाथों में जस्टिस फोर हयात बलोच और जस्टिस फोर बलोच के बैनर लिए हुए भी दिखाई दिए।

बता दें कि इससे एक हफ्ते पहले ब्रिटेन की राजधानी लंदन में पाकिस्तान सरकार के खिलाफ सिंधी बलोच फोरम ने विरोध प्रदर्शन किया था। ‘ International Day of the Victims’ के मौके पर पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान में किए जा रहे शोषण के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटेन की संसद के बाहर नारे लगाए और बलूचिस्तान की जनता पर अत्याचारों से आजादी को लेकर गुहार लगाई थी।

‘फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट’ के तहत पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (UK Prime Minister Boris Johnson) के आवास के बाहर प्रदर्शन किया गया था। इसमें ब्रिटेन के विभिन्न शहरों से अनेकों बलूच व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इन प्रदर्शनकारियों ने उन परिवारों के प्रति अपना समर्थन जताया जो जबरन हटाए गए हैं। प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर था जिसपर पाकिस्तान विरोधी बातें लिखी थी और ये सब पाक की सेना के अत्याचारों से जुड़े नारे लगा रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाल में ही हुए हयात बलोच की मर्डर की भी सख्त निंदा की थी।

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के दौरान एक युवक हयात बलोच को दहशतगर्दी के शक में मार दिया गया था। स्वतंत्रात दिवस से एक दिन पहले कराची यूनिवर्सिटी के छात्र हयात बलोच को अपने घर के बगीचे से दहशतगर्दी के शक में सड़क पर घसीटा गया था और एफसी ने उसके हाथ-पांव बांधकर उसके मां-बाप के सामने हयात के शरीर में तकरीबन आठ गोलियां दाग दी थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com