सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि पूरा देश कोरोना की वैक्सीन का इंतजार कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि वो कोरोना की सबसे सस्ती वैक्सीन दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार को 200 रुपये प्रति डोज के हिसाब वैक्सीन दे रहे हैं. ये कीमत पहले 100 मिलियन डोज की है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन का ऑर्डर मार्च तक 5 से 6 करोड़ तक जाएगा.
कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए देश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है. सरकार ने पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट को 1 करोड़ 10 लाख डोज के ऑर्डर दिए हैं.
सीरम की वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खेप देश के अलग-अलग शहरों में पहुंचने भी लगी है. स्पाइसजेट का विमान वैक्सीन लेकर दिल्ली पहुंंच गया है.
वैक्सीन को कंटेनर से कड़ी सुरक्षा के बीच राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इसे स्टोर किया जाना है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal