लगातार मिली हार के बाद आखिरकार लखनऊ सुपर जायंट्स को एक जीत नसीब हुई। गुजरात टाइटन्स को 33 रन से हराकर लखनऊ ने कुछ हद तक सम्मान की लड़ाई जीती। साथ ही ऋषभ पंत को आलोचकों को जवाब देने के लिए कुछ मिला। गुजरात के खिलाफ मिली जीत के बाद पंत काफी खुश दिखाई दिए। हालांकि, उन्होंने विपक्षी खेमें की तारीफ की।
अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2025 के 65वें मैच में गुजरात टाइटन्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ। लखनऊ ने मिचेल मार्श की शतकीय पारी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में गुजरात की टीम 202 रन ही बना सकी। शाहरुख खान ने अर्धशतकीय पारी खेली। जीत के बाद ऋषभ पंत खुश दिखे।
‘हमें प्लान बनाया था’
मैच के बाद पंत ने कहा, हम हमेशा अच्छा क्रिकेट खेलने की बात करते हैं और हमने कई मौकों पर दिखाया है कि हम अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं। टूर्नामेंट में कई बार हमें मौकें मिले, लेकिन हम इसे भुना नहीं सके, लेकिन ये सब खेल का हिस्सा है। आज गुजरात के टॉप-3 को जल्दी आउट करना जरूरी था, लेकिन शाहरुख ने जैसी बल्लेबाजी की, उसने दिखा दिया कि उनकी बल्लेबाजी लाइन-अप मजबूत है।
चोट से जूझती रही टीम
ऋषभ ने आगे कहा, टूर्नामेंट की शुरुआत से ही हमारी टीम में चोट और चोटिल खिलाड़ियों की समस्याओं से परेशान थी, लेकिन हमने तय किया कि हम इस पर ज्यादा बात नहीं करेंगे। टूर्नामेंट में कई बार पूरी बल्लेबाजी यूनिट ने योगदान दिया, लेकिन फील्डिंग में थोड़ी कमी रही। आज भी वही हुआ। हम बहाने नहीं बना सकते, बस सीखना है और आगे बढ़ते रहना है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
