हमारा सर्वसमावेशी संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों की अभिव्यक्ति है: सीएम योगी!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारा सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की अभिव्यक्ति है।

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।” उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक नागरिक के मन में उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान व विश्वास को मजबूत करता हमारा सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही संविधान उच्चतम आदर्शों, नागरिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की पवित्र अभिव्यक्ति है।”

सीएम योगी ने की अपील
पोस्ट में सीएम योगी ने अपील की, ‘‘आइए, राष्ट्रहित और लोकहित के दृष्टिगत हम सभी अपने संविधान के आदर्शों का पालन करने का संकल्प लें। जय हिंद!” जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सुबह लोकभवन (मुख्यमंत्री कार्यालय) में संविधान दिवस पर संविधान की उद्देशिका के पाठन के लिए एक समारोह आयोजित किया गया है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी करेंगे। संविधान दिवस हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन 1949 में संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को अपनाया गया था। संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू हुआ था।

केशव प्रसाद मौर्य ने दी शुभकामनाएं
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ”आप सभी को राष्ट्रीय संविधान दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! आइए, हम सभी मिलकर संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं और एक सशक्त समाज का निर्माण करें।

उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को हुई हिंसा की जांच उप जिला मजिस्ट्रेट दीपक कुमार चौधरी करेंगे। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच के लिए जिला मुख्यालय पर तैनात उप जिला मजिस्ट्रेट दीपक कुमार चौधरी को जांच अधिकारी नामित करते हुए जांच अधिकारी से सात दिन के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com