हमारे शास्त्रों के अनुसार हनुमानजी की आराधना के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन खास माना जाता है, शास्त्रों में बताया गया है की अगर आप इस दिन सच्चे मन से हनुमानजी की पूजा करते है तो इससे आपके जीवन में पैसो की कमी नहीं रहती है…और आपका जीवन खुशहाल हो जाता है.शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा करने से ये प्रसन्न हो जाते है और विशेष वरदान देते हैं.टीचरों ने रात में स्कूल को बनाया ‘डांस बार’, बार बालाओं से करवाई ये अश्लील हरकते…खूब लुटाए नोट
1-हर मंगलवार और शनिवार के दिन सूरज के निकलने से पहले स्नान करने के बाद हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठ कर श्री हनुमते नमः मंत्र का जप करें.
2-मंगलवार और शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद तांबे के लोटे में जल व सिंदूर मिलाकर श्री हनुमानजी को चढ़ाये.
3-आपने गले में लाल रंग के धागे में श्री हनुमान यंत्र डालकर धारण करें,और हर मंगलवार और शनिवार के दिन इस यंत्र की पूजा करे.
4-अगर आप अपनी किसी खास मनोकामना को पूरा करना चाहते है तो लगातार दस मंगलवार और शनिवार को हनुमान को गुड़ का प्रसाद चढ़ाये.
5-नियमित रूप से मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.
6-किसी कार्य में सफलता पाने के लिए हनुमानजी को चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर चढ़ाये,अगर आप तीन मंगलवार और शनिवार को इस उपाय को करते है तो आपको शीघ्र सफलता मिलती है.