केरल के राज्यपाल सदाशिवम ने केरल विश्वविद्यालय के कुलपति (vice chancellor) से यूनिवर्सिटी कॉलेज में हत्या के प्रयास पर जवाब मांगा है। इस मामले में आरोपी शख्स के घर से डॉर यूनिवर्सिटी कॉलेज की उत्तर पुस्तिका और डॉर की सील मिली है। यह उत्तर पुस्तिका शारीरिक शिक्षा की उत्तर पुस्तिका है। अब इस मामले में राज्यपाल ने कुलपति से जवाब मांगा है।
यूनिवर्सिटी कॉलेज में एसएफआई कार्यकर्ता अखिल पर हमला किया गया था। जिसका सोमवार को बीजेवाईएम और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध भी किया। इस मामले में केरल पुलिस ने रविवार को हत्या के प्रयास के आरोप में एसएफआई के 8 सदस्यों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। सोमवार को हुए विरोध प्रदर्शन में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया