देश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 1 लाख सक्रिय मामले बने हुए हैं, वहीं मध्यप्रदेश, हरियाणा और गुजरात में भी वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है। मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी पर बना हुआ है और मृत्यु दर 1.4 फीसदी है। सक्रिय मामलों की बात करें तो इसकी दर 1.6 फीसदी है।
आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक है, हालांकि इसकी वजह नया स्ट्रेन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बढ़ोतरी कम टेस्टिंग, ट्रैकिंग और लोगों की लापरवाही से हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत ने अब तक 2.43 करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज दी है। कोरोना वैक्सीन की 71 फीसदी खुराक सरकारी अस्पतालों में दी गई है और 28.77 फीसदी खुराक प्राइवेट अस्पतालों में लगाई गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे बताया कि देश में कोरोना वायरस वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। राज्यों को कितनी वैक्सीन देनी है? इसका फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय दैनिक आधार पर करता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
