हडकंप : बिहार के सरकारी विद्यालय में 22 बच्चे और तीन शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

बिहार के मुंगेर में 22 छात्रों और तीन शिक्षकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर से जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। जिले के सरकारी विद्यालय में एक साथ 22 बच्चे और तीन शिक्षकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इस बीच सिविल सर्जन ने कहा है कि इस स्कूल को कन्टेंटमेंट जोन घोषित करने के साथ ही अन्य विद्यालयों के बच्चों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

सिविल सर्जन ने दिए खास निर्देश – इस मामले को लेकर मुंगेर सीएस अजय कुमार भारती ने बताया कि स्कूल के खुलने के बाद विद्यालय प्रबंधन की ओर से शिक्षकों और बच्चों समेत कुल 75 लोगों का रेंडमली कोरोना टेस्ट करवाया गया। उसमें से 22 बच्चे और 3 शिक्षकों का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया।

जिसके बाद डीएम के निर्देश पर मेडिकल टीम का गठन कर असरगंज भेजा गया है। स्थानीय सभी पॉजिटिव बच्चों के परिवार और कॉन्टेक्ट को ट्रेस कर सभी का टेस्ट करवाया जायेगा। साथ ही इलाकों को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दूसरे स्कूलों के बच्चों का भी कोरोना जांच कराई जाएगी।

कोरोना संक्रमण की वापसी से लोगों में दहशत – बिहार सरकार के आदेश पर 4 जनवरी से 9वीं क्लास से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का ऐलान हुआ था। इसके बाद स्कूल में बच्चे भी पहुंचना शुरू हो गए। इसी बीच असरगंज प्रखंड स्थित अमैया पंचायत के एक स्कूल में 22 बच्चे और तीन शिक्षक एक साथ कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गए। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com