पंजाब में कोरोना के 581 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 31 लोगों ने इस महामारी से जान गंवाई है। सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 7760 पहुची।
पंजाब में बुधवार को लुधियाना में 64, जालंधर में 37, पटियाला में 51, अमृतसर में 22, एसएएस नगर में 22, गुरदासपुर में 31, बठिंडा में 68, होशियारपुर में 47, संगरूर में 10, फिरोजपुर में 6, पठानकोट में 31, कपूरथला में 32, फरीदकोट में 15, मोगा में 7, मुक्तसर में 23, बरनाला में 10, फाजिल्का में 16, फतेहगढ़ साहिब में 15, रोपड़ में 17, तरनतारन में 10, मानसा में 11, एसबीएस नगर में 4 कोरोना के मामले मिले।
कोरोना महामारी के चलते तबीयत बिगड़ने पर फोर्टिस अस्पताल में भर्ती स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू अब तंदुरुस्त हो गए हैं। उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई और वह अपने घर पहुंच गए हैं।
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि छह अक्तूबर को स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना टेस्ट करवाया था।
इससे पहले तबीयत खराब होने पर वह शुरूआत में होम क्वारंटीन थे और 10 अक्तूबर को उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया था।