हडकंप : देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 131 लोगों की मौत

देशभर में कोरोना वायरस के 24,492 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 घंटे में 131 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मतुबािक अबतक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 1,14,09,831 मामले सामने आए है जबकि संक्रमण से 1,10,27,543 लोग मुक्त हो चुके हैं।

वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2,23,432 है। कोरोना वायरस संक्रमण से अबतक 1,58,856 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अबतक 3,29,47,432 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 983 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,77,569 हो गई है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले सोमवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि छह और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण के कारण मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,343 हो गई। ठाणे में संक्रमण के कारण मृत्युदर 2.29 प्रतिशत है।

अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,61,649 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो गए हैं और संक्रमितों के ठीक होने की दर 94.26 प्रतिशत है। जिले में अभी 9,577 लोगों का उपचार चल रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामलों की संख्या 46,811 और मृतक संख्या 1,207 है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com