तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें रविवार रात को हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है।
मोहम्मद महमूद अली 25 जून को शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘हरिता हरम‘ में शामिल हुए थे। वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले पहले मंत्री हैं। अब तक तेलंगाना विधानसभा के तीन सदस्य कोरोना वायरस संक्रमित निकले हैं। तीनों सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता हैं।
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19,459 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की मौत हुई है।
इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,48,318 हो गई है, जिनमें से 2,10,120 सक्रिय मामले हैं, 3,21,723 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
