देशव्यापी हड़ताल, भारत बंद से सम्बंधित नहीं है. उन्होंने कहा है कि यह मात्र संयोग है कि दोनों बंद एक ही दिन हुई हैं. माना जा रहा है कि इस हड़ताल से लगभग 25 लाख मुंबई वासियों पर प्रभाव पड़ेगा. वहीं दूसरी मुंबई की इस हड़ताल के मद्देनज़र स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से 40 अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं, ताकि आम जनता को इस हड़ताल से समस्या न हो.
देशभर में चल रही ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के दौरान मुंबई में भी बेस्ट बसों में हड़ताल कर दी है. जानकारी के अनुसार रोजाना मुंबई की सड़कों पर 1800 बसें चलती हैं, लेकिन मंगलवार को सुबह से एक भी बस डिपो से ही बाहर नहीं आई. बताया जा रहा है कि अपनी मांगों को लेकर कई यूनियनों ने आज से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है.
पेट्रोल-डीजल के दाम से मिलेगी ये राहत, जानिए आज का रेट…
उल्लेखनीय है कि बेस्ट कमपनी अब तक लगभग दो हजार करोड़ के कर्ज में दबी हुई है, वहीं बीएमसी ने भी बेस्ट को पैसे देने से इंकार कर दिया है. सोमवार को इस सम्बन्ध में एक बैठक भी हुई थी, लेकिन इसमें भी कोई निष्कर्ष नहीं निकला था. ऐसे में आज मंगलवार को फिर बैठक बुलाई जा सकती है. हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हड़ताल करने वालों पर मेस्मा (महाराष्ट्र एसेंशियल सर्विसेज) के अंतर्गत कार्रवाई होगी, किन्तु फिर भी बेस्ट की हड़ताल कायम है.