प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश के स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे।
खास बात ये है कि इस बार का कार्यक्रम ऐसे छात्रों के लिए होगा, जो बोर्ड एग्जाम या किसी अन्य एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स को आमंत्रित करते हुए कहा है कि वे अपने एक्सपीरियंस शेयर कर सकते हैं।
ये एक्सपीरियंस किसी भी तरह के हो सकते हैं. किसी एग्जाम की तैयारी के भी और किसी पेपर से जुड़े अनुभव भी। इसके लिए आप टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 पर कॉल करके अपना मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं।
आप अंग्रेजी या हिन्दी में जो भी मैसेज रिकॉर्ड करेंगे, उनमें से कुछ चुनिंदा को ‘मन की बात’ में सुनाया जाएगा. फोन लाइंस 22 से 25 जनवरी तक खुलेंगी।