देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 46 हजार के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 46 हजार 433 कंफर्म केस की पुष्टि हो चुकी है.

इसमें 1568 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. राहत की बात है कि रिकवरी रेट 27 फीसदी के करीब पहुंच गया है. अब तक 12 हजार 727 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
पिछले 24 घंटे में 3900 नए मरीजों की पुष्टि हुई है और 195 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 46 हजार 433 है, जिसमें 12 हजार 727 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, 1568 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
मुंबई के जेजे मार्ग पुलिस थाने के 12 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके बाद 6 पुलिस अफसरों और 40 सिपाहियों को क्वारनटीन कर दिया गया है.
55 का पड़ाव पार कर चुके 18 पुलिसवालों को छुट्टी पर भेज दिया गया है. मुंबई में अबतक तीन पुलिसवाले कोरोना से जान गंवा चुके हैं. पुणे में भी एक पुलिसकर्मी की वायरस ने जान ले ली है, जबकि 10 पुलिसवाले कोरोना पॉजिटिव हैं.
बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 349 नए मामले सामने आए हैं. कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4898 तक जा पहुंची है. 64 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार चुके हैं.
वहीं, मुंबई में बीते 24 घंटे में 510 नए केस सामने आए हैं, जबकि 18 की कोरोना से मौत हो चुकी है. मुंबई में वायरस अबतक 361 की जान ले चुका है और 9310 लोग संक्रमित हैं. महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार 500 के पार जा चुका है और 583 लोगों की मौत हो चुकी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal