
विस्तार
उन्होंने बताया कि 54000 लोगों को कम्युनिटी सर्विलांस पर रखा जा रहा है। ऐेसे प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों से लेकर जिलों के चिकित्सकों की अहम भूमिका है जो संभावित लोगों को फॉलोअप कर रहे हैं।
सुविधाओं की निगरानी के लिए बने कमेटी
कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने बीमारी से लड़ने में योगदान दे रहे लोगों को बधाई देते हुए कहा, दिल्ली के कुछ क्वारंटीन सेंटर में लोगों की सुविधाओं और जांच पड़ताल में खामियां सामने आई हैं। सरकार को सुविधाओं की निगरानी के लिए एक कमेटी गठित करनी चाहिए।
‘फाइव स्टार सुविधा तो नहीं दे सकते’
सरकार ने माना पर्यटन को हुआ नुकसान
राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रह्लाद सिंह पटेल ने स्वीकार किया कि कोरोना की वजह से विदेशी पर्यटन को नुकसान पहुंचा है। ये नुकसान कितना है इसका आकलन करना अभी बाकी है। उन्होंने कहा, पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी प्रभावित लोगों को लेकर मंत्रालय ने पिछले दिनों बैठक की और आर्थिक नुकसान की बात सामने आई।
उन्होंने कहा कि सरकार इससे भाग नहीं रही है, हम इस विषम परिस्थिति से निपटेंगे। उन्होंने माना कि हरियाणा में घरेलू पर्यटन में भी कमी आई है। अभी तक इटली से आए विदेशी टूरिस्ट में कोरोना की बात सामने आई थी जिस पर मंत्रालय ने जिम्मेदारी से काम किया। पर्यटन मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal