अमृतसर: पंजाब के स्वर्ण मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को अब मंदिर परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र में नि:शुल्क वाई-फाई इंटरनेट पहुंच की सुविधा मिलेगी।
गर्भगृह में नहीं चलेगा वाईफाई
शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के अतिरिक्त सचिव दलजीत सिंह बेदी ने रविवार को यहां कहा कि धार्मिक मूल्यों को देखते हुए यह सेवा मंदिर के गर्भगृह के भीतर और जलाशय के आसपास उपलब्ध नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि वाई-फाई अकाल तख्त के अलावा एसजीपीसी के सभी कार्यालयों और स्वर्ण मंदिर के संबद्ध कार्यालयों में काम करेगा। यह नि:शुल्क सुविधा वीडियोकान द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal