स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस ने देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई से रविवार को मुलाकात की. CM कार्यालय की तरफ से जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि बोस और उनके परिवार के सदस्यों ने बोम्मई के आवास स्थित कार्यालय ‘कृष्ण’ में उनसे मुलाकात की.
सीएम बोम्मई ने इस मुलाकात के दौरान देश की स्वतंत्रता के लिए सुभाष चंद्र बोस के संघर्षों और त्याग को याद किया. इस मुलाकात की तस्वीर के साथ चंद्र कुमार बोस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘कर्नाटक के माननीय मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से मुलाकात की. वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. नेताजी की 125वीं जयंती को उपयुक्त तरीके से मनाए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई. जय हिंद.’
बता दें कि रविवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा था कि वह कावेरी नदी के पास मेकेदातु जलाशय, महादयी पेयजल परियोजना और ऊपरी कृष्णा परियोजना के तीसरे चरण सहित जल संबंधी सभी विवादों को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है. इससे पहले 13 अगस्त को चंद्र कुमार बोस ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखते हुए कहा था कि, वे लाल किले से अपने संबोधन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आजाद हिंद फौज का जिक्र करना ना भूलें.’
Met Hon’ble Chief Minister of Karnataka-Shri @BSBommai ji. A great admirer of #NetajiSubhasChandraBose. Requested for a proposal to celebrate #Netaji’s #125thbirthanniversary in a befitting manner. Jai Hind! @CMofKarnataka @BJP4India @BJP4Karnataka pic.twitter.com/x41X5pHn20
— Chandra Kumar Bose (@Chandrakbose) August 15, 2021