एजेंसी/ नई दिल्ली : 2017 में उतर प्रदेश में चुनाव होने वाले है। इसे देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से तैयारियां कर रही है। इस चुनावी अखाड़े में बीजेपी भी कमर कस कर मुकाबले के लिए तैयार है। कई सालों से राज्य में सपा और बसाप का राज रहा है, ऐसे में बीजेपी को यूपी में किसी ऐसे चेहरे को उतारना होगा, जो सब पर भारी पड़े।
सूत्रों का कहना है कि यूपी चुनाव के लिए एचआरडी मिनिस्टर स्मृति ईरानी बीजेपी का चेहरा नहीं होगी बल्कि उनकी जगह बीजेपी कल्याण सिंह पर दाव खेलेगी। दूसरी ओर खबर यह भी है कि कल्य़ाण सिंह सिर्फ प्रचार कार्य़ का नेतृत्व करेंगे, सीएम पद के दावेदार नहीं होंगे।
यूपी को लेकर पार्टी की बैठक पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी। जिसमें जेटली ने प्रस्ताव दिया था कि मायावती के मुकाबले पिछड़ों के नेता कल्याण सिहं को ही सामने लाना चहिए। इसका अमित शाह ने भी समर्थन किया था। एक अखबार ने दावा किया है कि कल्याण सिंह राज्यपाल के पद से इस्तीफा देंगे और यूपी में प्रचार की कमान संभालेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal