स्पाइसजेट ने बेड़े में बोइंग737 विमान शामिल करने की घोषणा की. स्पाइसजेट के इस ऐलान के साथ ही अब कंपनी ने खास उपलब्धि हासिल कर ली. दरअसल, स्पाइसजेट के बेड़े में विमानों की संख्या 100 पर पहुंच गई है. स्पाइसजेट चौथी ऐसी भारतीय कंपनी है जिसके बेड़े में विमानों की संख्या 100 पर पहुंची है. इससे पहले एयरइंडिया, बंद पड़ी जेट एयरवेज और इंडिगो के बेड़े में 100 से अधिक विमान रहे.