त्योहारी सीजन और घरेलू हवाई यात्रा में बढ़ोतरी को देखते हुए विमानन कंपनियों के बीच धमाकेदार ऑफर देने की होड़ मची हुई है। एयर एशिया के बाद अब स्पाइसजेट ने मात्र 888 रुपये में हवाई यात्रा की पेशकश की है।
-फेस्टिवल सेल के अन्तर्गत स्पाइसजेट की तरफ से दिए गए इस ऑफर के अनुसार घरेलू टिकट 888 रुपये में और इंटरनेशनल ट्रैवल टिकट 3699 रुपये से शुरू हो रहे है। गौरतलब है कि यह ऑफर केवल डॉयरेक्ट फ्लाइट्स पर ही दिए जा रहे हैं।
– स्पाइस जेट के इस शानदार ऑफर के तहत बेंगलुरु-कोच्चि, दिल्ली-देहरादून, चेन्नई-बेंगलुरु जैसे डोमेस्टिक रुट्स की फ्लाइट्स की टिकट केवल 888 रुपये (वन-वे) में खरीद सकते हैं।
– इंटरनेशनल सेक्टर की बात करें तो स्पाइस जेट आपको चेन्नई-कोलंबों रूट पर ऑफर देगी। कंपनी के हालिया ऑफर के अन्तर्गत आप चेन्नई से कोलंबो की यात्रा करते हैं तो टिकट का किराया 3699 रुपये होगा।
– जानकारी के अनुसार स्पाइस जेट की यह सेल 4 से 7 अक्टूबर यानि 4 दिन तक चलेगी। साथ ही इस सेल के तहत ट्रैवल पीरियड 8 नंवबर 2016 से 13 अप्रैल 2017 रखा गया है।