महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले ब्रिटेन और जर्मनी में मिलने वाले नए मामलों के आंकड़ों पर भी भारी पड़ रहे हैं. सरकार के तमाम कोशिशों के बाद भी यहां कोरोना महामारी का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. खतरे को देखते हुए नागपुर में 7 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है. इस फैसले के मुताबिक नागपुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से 15 मार्च से 21 मार्च तक जिले में सख्त पाबंदी लगाई जाएगी. इस दौरान जिले के सभी सकूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे. बारात घर भी कार्य नहीं करेंगे एवं राजनीतिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं होगी.
जिला प्रशासन ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कोविड-19 जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है. हालांकि, जरूरी चीजों की सेवाओं के लिए लॉकडाउन के दौरान छूट दी गई है. नागपुर के जिला संरक्षक मंत्री नितिन राउत ने बताया, ‘नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन लागू रहेगा. लॉकडाउन नागपुर शहर के पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में रहेगा. इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी.’
पहले ही इस बात की हिदायत दी गई थी कि अगर केस बढ़ेंगे तो महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाया जा सकता है. हालांकि कुछ दिन पहले कोरोना मामलों में आई कमी के कारण लॉकडाउन हटा लिया गया था लेकिन एक बार फिर सिर उठाते कोरोना के नए मामलों को देखते हुए सरकार ने यहां पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, जर्मनी में 10 मार्च को 12246 नए मरीज कोरोना के मिले. वहीं ब्रिटेन में करीब 6000 मामले सामने आए थे, लेकिन अकेले महाराष्ट्र में 10 मार्च को कोरोना के 13,659 नए मामले सामने आए थे. उसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही थी. वहीं, पूरे देश में कोरोना के एक्टिव केस 190295 हैं, जबकि महाराष्ट्र में अकेले 100240 मरीज एक्टिव हैं.
महाराष्ट्र में पिछले साल 7 अक्टूबर को कोरोना के 14,578 नए मामले सामने आए थे. इसके ठीक 154 दिन बाद यानी 10 मार्च को महाराष्ट्र में 13,659 नए मामले सामने आए हैं. 10 मार्च को महाराष्ट्र में कोरोना के कारण 54 लोगों की जान गई. अब तक महाराष्ट्र में कोरोना के 22,52,057 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 52,610 लोगों की मौत हो चुकी है.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई. साथ ही 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है.
बुधवार को 9,913 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 20,99,207 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 99,008 है. मुंबई में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 3,37,134 हो गई है. साथ ही 5 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 11,515 तक पहुंच गई है.