प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की अगुवाई वाले सत्ताधारी रूढ़िवादी गठबंधन ने शनिवार को चमत्कारिक तरीके से वापसी की. इस लिहाज से गठबंधन सरकार बनना लगभग तय है. एग्जिट पोलों के पूर्वानुमान के उलट इस गठबंधन ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं. एग्जिट पोलों में विपक्षी लेबर पार्टी की जीत का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया था.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/225px-Scott_Morrison_2014_crop-225x330.jpg)