फतेहाबाद के गांव रामसरा के राजकीय प्राइमरी स्कूल में घुसकर शिक्षक दड़ौली निवासी जितेंद्र की हत्या करने के मामले में शामिल आरोपी गैंगस्टर राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया को शनिवार को भट्टूकलां पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। आरोपी को पुलिस हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर ले गई आई थी। पुलिस के मुताबिक काला खैरमपुरिया के कहने पर स्कूल में घुसकर बदमाशों ने जितेंद्र पर फायरिंग की थी। शराब ठेकों की रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया था।
यह वारदात 1 मार्च 2021 को हुई थी। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने मृतक जितेंद्र के चचेरे भाई स्टालिन की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस में पुलिस पहले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया व अनिल निवासी हिसार पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम भी था। राकेश ने शूटरों को हथियार उपलब्ध करवाए थे।
इस मामले में पहले पकड़े जा चुके है 6 आरोपी
पुलिस इस मामले में वारदात में शामिल विकास निवासी खैरमपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 पिस्तौल 32 बोर व कारतूस बरामद किए थे। वहीं हत्या की योजना में शामिल चार आरोपियों विनोद कुमार निवासी चूलीकलां, कन्हैया निवासी निरवाण जिला सिरसा, रविन्द्र निवासी अनीपुरा, हांसी तथा जगदीश निवासी बांडाहेड़ी जिला हिसार को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal